सुजानपर विधानसभा क्षेत्र के झानियर ग्राम पंचायत में प्रभारी चंद्रशेखर ने पार्टी के सदस्यों के साथ बैठकर सरकार की नीतियों को बताया और साथ ही चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी पार्टी के लिए कांग्रेस पार्टी अब इस ख़रीद बिक्री पर उतर चुकी है और सरकार को हिलाने की कोसीस की और उनपे उपचुनाव को थोपा गया है जिसका जवाब अब जानता वोट करके इसका जवाब देगी
वही चन्द्रशेखर ने जय रामठाकुर पर पलट वार करते हुए राणा के साथ दोस्ती धूमल को दिखाने के लिए हुई है और जय राम ठाकुर मुख्यमंत्री बने उसे वक्त से ही जयराम ठाकुर ने राणा की फोटो भगवान की जगह लगा दी और उनकी पूजा करने लगे। यह दोस्ती धूमल परिवार को नीचे लगाने के लिए की गई है।
पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने पूर्व विधायक राणा पर हमला बोलते हुए कहा कि समाज सेवा की आड़ में फोटो खिंचाव कर किसी गरीब परिवार को बेइज्जत ना किया जाए उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए