घरेलू जीन थेरेपी का भारत के राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन
कैंसर से पीड़ित लोगो के लिए सुलभ और किफ़ायती सीएआर-टी सेल थेरेपी
आईआईटी बॉम्बे में कैंसर के इलाज के इंडिया की पहली घरेलू जीन थेरेपी को शुरू किया गया । इस ख़ास मौक़े पर राष्ट्रपति द्रौपदी ने कहा कि यह हमारी कैंसर के लड़ाई में सीएआर-टी सेल थेरेपी के ऊपर कैंसर उपचार में बहुत बड़ी उपलब्धि है ये थेरेपी कैंसर इम्यूनोथेरेपी है और साथ राष्ट्रपति ने ये विश्वास जताया कि इस थेरेपी से कैंसर से पीड़ित बहुत से लोगो को सहायता प्रपात होगी , साथ ही राष्ट्रपति ने कहा की यह विज्ञान के क्षेत्र में सीएआर-टी सेल थेरेपी एक बहुत महत्वपूर्ण खोज है ये थेरेपी आज के समय विश्व के कुछ विकसित देश में उपलब्ध हैं और साथ ही ये थेरेपी विदेशों में काफ़ी महेंगी हैं
और राष्ट्रपति ने ये भी कहा की यह जान कर काफ़ी गर्व और ख़ुशी हो रही है कि आज लॉंच कि जा रही ये थेरेपी दुनिया की सबसे सस्ती थेरेपी है । और साथ ही राष्ट्रपति ने कहा कि यह मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का एक अच्छा उदाहरण है