धर्मशाला : धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम को इस बार विश्व कप के पांच वनडे मैचों की मेजबानी मिली है. इसके लिए विश्व पर्यटन दिवस यानी 27 सितंबर के खास मौके पर विश्व कप ट्रॉफी को यहां लाया जा रहा है. वर्ल्ड कप ट्रॉफी कल सुबह 8.30 बजे कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेगी. आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमार धूमल समेत आईसीसी और बीसीसीआई के अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके बाद इस ट्रॉफी को पूरे धर्मशाला शहर में प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर शाम को एचपीसीए स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम के साथ इसे आम जनता के लिए भी प्रदर्शित किया जाएगा। कल शाम 4 बजे से स्टेडियम का गेट नंबर 2 आम जनता के प्रवेश के लिए खोल दिया जाएगा. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा I