धर्मशाला:
पालमपुर में युवती पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार द्वारा की बयानवाजी पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी सचिव एवं मीडिया को-ऑर्डिनेटर पुनीत मल्ली ने पलटवार किया है। पुनीत मल्ली ने कहा कि पालमपुर में युवती पर हुआ जानलेवा हमला निंदनीय है और पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई में जुटी हुई है। उन्होंने विपिन सिंह परमार पर उक्त मामले में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं लेकिन ऐसी घटनाओं का पूर्वनुमान नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि विपिन सिंह परमार आगामी चुनावों को लेकर इस मामले में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं। पुनीत मल्ली ने परमार के उस बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार को कुशाषन की सरकार बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार जनहित के कार्यों में लगी हुई है और अपराधिक मामलों के खिलाफ सख्त है। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में मुख्यमंत्री ने स्वयं संज्ञान लेते हुए पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मल्ली ने कहा कि समाज में अपराधिक घटनाओं के प्रति हमें पुलिस एवं सरकार का सहयोग करना चाहिए न कि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का अवसर ढूंढ़ना चाहिए। मल्ली ने कहा कि पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में पुलिस बेहतर कार्य कर रही है और हाल में हुई अपराधिक गतिविधियों की छानबीन के लिए स्वयं मौके पर निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस उक्त मामलों में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी। मल्ली ने कहा की कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और परिवार को न्याय दिलवा कर रहेगी।