धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टाटा आईपीएल के दो मैचों के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए के अधिकारी भगवान इंद्रू नाग की शरण में पहुंचे मंदिर में एचपीसीए के अधिकारियों ने हवन व पूजा पाट किया तथा बाद में एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया बता दें कि 5 मई को पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स तथा 9 मई को पंजाब किंग्स बनाम राॅयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच आईपीएल टी-20 मैच खेले जाने हैं इन मैचों के दौरान मौसम साफ बना रहे तथा वर्षा बीच में खलल न डाले इसको लेकर एचपीसीए के अधिकारियों ने भगवान इंद्रू नाग की पूजा कर अशीर्वाद लिया यहां मौसम को लेकर विशेषज्ञ भी फेल है विभिन्न साइटों व गूगल में बेशक जोरदार बारिश बताई हो, लेकिन इंद्रू नाग देवता ने आदेश आयोजकों को आयोजन के सफल होने का दिया हो तो मौसम पूरी तरह से साफ रहता है ऐसे कई उदाहरण है जो यहां के लोगों के साथ हो चुके हैं यही नहीं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में बडे मैचों के आयोजन में देव का कमाल देख चुके हैं यह पहला मौका नहीं होगा जब एसोसिएशन इंद्रू नाग देवता के द्वार में पहुंचेगी इससे पहले एचपीसीए की पूरी टीम यहां पर पूजा अर्चना हवन करवाती आई है।
एचपीसी एके निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि टाटा आईपीएल मैचों को लेकर सभी तैयारियों को पूरा कर दिया गया है 5 व 9 मई को सफलता पूर्वक मैचों का अयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द ही तीनों टीमें धर्मशाला पहुंच जाएंगी उन्होंने कहा कि मैचों के लिए टिकटों की ऑनलाइन ब्रिक्री भी जल्द शुरु हो जाएगी।