पालमपुर में महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में -अभिनव चौधरी
अपराधियों को पुलिस का नहीं रहा डर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काँगड़ा के विभाग संयोजक अभिनव चौधरी बयान जारी करते हुए कहा हैं की हिमाचल प्रदेश की सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल होती आ रही है अगर कल की ही बात की जाए तो पालमपुर बस स्टैंड पर एक युवक ने युवती पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। युवक ने दराट से एक के बाद एक 10 बार युवती पर वार किए। इससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिस कारण उसकी उंगलियां भी कट गई है इसके बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है और युवती को वहाँ से पी जी आई हॉस्पिटल चंडीगढ़ रेफ़र कर दिया गया।
उन्होंने यह भी कहा ऐसी घटनाएं हिमाचल प्रदेश जैसे प्रदेश की छवि को शर्मसार कर रही है और कही न कही प्रदेश में कानून का भय कम होने के कारण ऐसी घटनाएं हिमाचल में बढ़ती जा रही है | कही हिमाचल में पूर्व विधायक को मारने की घटना सामने आती है तो कही प्रदेश की बेटी पर बस स्टैंड पर दिन दहाड़े हमला करने का प्रकरण हमारे समक्ष आता है |आज पुलिस प्रशासन कांगड़ा के उच्चाधिकारी एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के माध्यम से कहते हैं कि इस तरह की घटनाओं का पुलिस प्रशासन के लिए अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होता है और नहीं लगाया जा सकतालेकिन बात यहाँ क़ानून व्यवस्था की नहीं पुलिस प्रशासन का जो डर है वो डर अपराधियों के अंदर नहीं रहा है वो डर ख़त्म हो गया है और बेख़ौफ़ होकर वो अपराधी ऐसे ऐसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं देखा जाए तो बीते दिनों पालमपुर पनापर में गला रेतकर महिला की हत्या उसके साथ ये अंजाम बहुत ही निंदनीय घटना है पुलिस प्रशासन हाथ पे हाथ रखकर बैठा हुआ है।
उन्होंने कहा साथ ही साथ प्रदेश सरकार के जो मुखिया हैं और सरकार के जो नुमाइंदे हैं,साथ ही स्थानीय प्रतिनिधि उनका अभी तक कोई भी बयान इन घटनाओं को लेकर नहीं आता है चाहे वो पालमपुर बस स्टैंड में घटी घटना हो या पन्नापर में महिला की गला रेतकर हत्या हो ये प्रदेश सरकार भी अपने मुँह पर टेप लगाए बैठी है।
इस घटना के कारण आज प्रदेश की हर एक युवती डरी हुई है तथा पूरे प्रदेश में धर का माहौल बना हुआ है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज आम जनमानस के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन का नेतृत्व किया एवं चक्का जाम किया, एवं चूड़ियाँ लाकर प्रदर्शन से इस सोए हुए प्रशासन को जगाने का काम भी किया और वहाँ मंच से ये भी कहा कि अगर जल्द से जल्द प्रशासन इस घटना पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो विद्यार्थी परिषद आम जनमानस के साथ मिलकर बड़े से बड़ा आंदोलन करेगी जिसका ज़िम्मेदार केवल और केवल वह सोया हुआ प्रशासन होगा और चरमराती डगमगाती प्रदेश की सरकार इसकी ज़िम्मेदार होगी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कल पूरे प्रदेश भर में पालमपुर में घटी इस शर्मनाक घटना को लेकर हर जिला केन्द्र पर धरना प्रदर्शन करेंगे एवं ये लड़ाई विद्यार्थी परिषद जब उस युवती के साथ इंसाफ़ नहीं हो जाता तब तक लड़ेगी।
अभाविप इस घटना का कड़ी निंदा करती है वह प्रदेश की छवि को बिगड़ने वाली घटना फिर से हिमाचल में न हो इस लिया कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग करती है साथ ही साथ प्रदेश के लोगो से ये मांग करती है की ऐसी विकृत कृतज्ञ करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एक जुट हो ताकि इस प्रदेश को फिर से देव भूमि के रूप में जाना जा सके |