धर्मशाला।
अपने दो दिवसीय दौरे पर मैक्लोडगंज पहुंची पूर्व अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा कि तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ज्ञान, परंपरा, करुणा, आत्मा की पवित्रता और प्रेम का भंडार है। उन्होंने कहा दलाईलामा ने कहा कि वह लंबे समय तक जीवित रहेंगे, यह सभी के लिए हर्ष की बात है। नैन्सी ने कहा कि दलाईलामा की विरासत हमेशा जीवित रहेगी। इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति पर तंज कसते हुए कहा कि तुम चले जाओगे और कोई भी तुम्हें किसी भी चीज़ का श्रेय नहीं देगा।
नैंसी ने कहा कि दलाईलामा मेरी इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे कि जब मैं चीनी सरकार की आलोचना करती हूं तो वे कहते हैं, आइए नैन्सी के लिए प्रार्थना करें कि वह उसे अपने नकारात्मक रवैये से छुटकारा दिलाए। उन्होंने कहा कि आज परिवर्तन आ रहा है और जल्द ही चीन की दमनकारी नीतियां पूरे विश्व के सामने उजागर हो जाएंगी।
अमेरिकी कांग्रेस का छह सदसीय प्रतिनिधिमंडल पिछले कल ही धर्मशाला दौरे पर आया है। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने आज तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात की। इस दौरान मैक्लोड़गंज में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें तिब्बत के विभिन्न संगठनों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर अमेरिका के प्रतिनिधित्व दल सदस्यों को तिब्बत संस्कृति से सम्मानित भी किया द्ग्य।