ऊना।
मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविन्दर सिंह सुक्खु 20 जून को एक दिवसीय ऊना जिला के प्रवास पर रहेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सुक्खु गुरुवार को प्रातः11.05 बजे प्रशासनिक ब्लॉक और उत्कृष्टता केंद्र पंजुआणा का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 220/132 केवी 100 मेगावाट इलैक्ट्रिक सब सेंटर टाहलीवाल, 132 केवी इलेक्ट्रिक सब स्टेशन टाहलीवाल और 32 केवी इलेक्ट्रिक सब स्टेशन गोंदपुर की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा प्रशासनिक ब्लॉक और टाउनशिप ब्लॉक पंजुआणा से बल्क ड्रग पार्क फैक्ट्री गेट कुठारबीत तक बनने वाले लिंक रोड का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 बजे पेखूबेला में नव निर्मित 32 मेगावाट सौलर पॉवर प्रोजैक्ट, नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीर निगाह बसोली व एचएससी भवन जनकौर का लोकार्पण भी करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 2.15 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे।