धर्मशाला।
धर्मशाला उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा का चुनाव प्रचार इन दिनों जोरों पर है। वीरवार को सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के सकोह बूथ नंबर 42 और बूथ नंबर 23 दाड़ी त्रियंबल पट्ट में सुबह सवेरे लोगों से वोट मांगें। बूथ अध्यक्षों के नेतृत्व में यहां गांव के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी जानी। ऐसे में गांव के प्रधान, महिलाएं और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर सभी ने एक आवाज में सुधीर की जीत आश्वस्त करने का संकल्प लिया।
सुधीर शर्मा ने कहा कि ये बदलाव हमने धर्मशाला के भविष्य और युवा बच्चों के लिए किया है। 2022 में हमने सोचा था कि नई नई सरकार आई है तो अपने क्षेत्र में पहले काम निपटाएंगे, लेकिन 15 महीने में सरकार ने एक भी काम नहीं किया। कई दफा कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हुआ। हम चाहते तो 5 साल आराम से बैठ सकते थे लेकिन हमने देखा कि जब भाजपा राज में देश आगे बढ़ रहा है तो प्रदेश को भी आगे बढ़ना चाहिए। इसलिए बदलाव किया और अब धर्मशाला के रुके काम जल्द शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पमत में है और 4 जून को हकीकत सामने आ जाएगी। आए दिन सरकार के मुखिया CM सुक्खू पैसे का रोना रोते रहते है, लेकिन जब सरकार के पास पैसा नहीं है तो फिर 1500 देने का झूठ सरकार क्यों बोलती है। आए दिन महिलाओं से नए नए फॉर्म भरवाए जा रहे हैं और उनका अपमान किया जा रहा है।
सुधीर शर्मा ने कहा कि अगर निगम का विस्तार हुआ। लेकिन सकोह और खनियारा को दोबारा से पंचायत बनाने की और बल दिया जाएगा।साथ ही धर्मशाला के लटके काम जैसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी, IT पार्क सहित बाकी काम भी जल्द होंगे, जिससे रोजगार का रास्ता खुलेगा और यहां के बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि मेरा साथ दें ताकि धर्मशाला के भविष्य को निखारा जा सके।