धर्मशाला।
युवाओं को नशे से दूर और खेलकूद के प्रति जागरूक कराने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में वीरवार को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राएं बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के निदेशक डीपी वर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 40 छात्र और 20 छात्राएं शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आज शतरंज प्रतियोगिता के नॉकआउट मुकाबले करवाए जाएंगे, जबकि 17 मई को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के खेल सह निदेशक अश्विनी लखनपाल ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए पिछले 2 महीने से अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय में करवा रही है। इससे पहले कबड्डी प्रतियोगिता और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
समारोह में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला खेल समिति के संयोजक डॉ.संजीव डडवाल, डॉ. दिव्या गुप्ता, डॉ.भावना, डॉ. किशोर, डॉ. हेतराम, डॉ. संदीप धीमान, डॉ. रोहित ठाकुर, डॉ. सुखवीर, डॉ. कंचन बाला, डॉ. विपिन, लाइब्रेरियन दिलावर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।