धर्मशाला।
धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी ने मतदान के बाद सभी से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। सभी के लिए मतदान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर लोगों की भीड़ मतदान के लिए उमड़ रही है, जनता में खासा उत्साह है।
एक सवाल के जवाब में देवेंद्र जग्गी ने कहा कि जो व्यक्ति 14 माह तक जनता के बीच नहीं गया, जनता के क्या मुद्दे हैं, उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। यही वजह है कि मतदान के लिए जनता बढ़चढ़ कर मतदान के लिए बाहर आ रही है, क्योंकि ऐसे व्यक्ति को बाहर का रास्ता दिखाना है जिसने जनता को धोखा किया है। जग्गी ने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति सौ फीसदी आश्वस्त हैं और अब जनता मन बना चुकी है।