धर्मशाला।
जिला मुख्यालय धर्मशाला में मतदान के दिन सुबह 7 बजे से ही वोटरों की लंबी लंबी लाइनें देखने को मिली। वहीं कुछ नए वोटरों ने भी पहली बार अपना मतदान करके लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया। धर्मशाला के सभी पोलिंग स्टेशन पर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा रखा गया और एनसीसी के कैडेट्स भी मतदान करने के लिए पहुंचे और वोटरों को पानी पिलाते हुए नज़र आए। हालांकि इन दिनों धर्मशाला में हीट हीट वेव का असर देखने को मिल रहा है बावजूद इसके लोग भारी गर्मी के चलते भी अपना मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रो पर पहुंचते रहे।
जिला कांगड़ा के निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने हर पोलिंग बूथ पर जाकर खुद सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला कांगड़ा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चला हुआ है और सुबह 11:00 बजे के करीब 33% मतदान हो चुका था उन्होंने कहा कि हर जगह सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से रखा गया है। इस मतदान को लेकर मतदान कर्मियों द्वारा पहले ही प्रैक्टिस की जा चुकी है। उन्होंने जिला सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों से निकले और आज मतदान केंद्र पर जाकर अपना मत का प्रयोग करें।
उधर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने भी बूथ नंबर 9, 10 पर पहुंचकर अपना मतदान किया मतदान करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जिला कांगड़ा में हर जगह सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा गया है। पूरे कांगड़ा जिला में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चली हुई है। उन्होंने कहा कि एक बजे तक 39.69 प्रतिशत मतदान हो चुका था। उन्होंने अंदाजा लगाया कि शाम होते-होते तकरीबन 70% के करीब वोट जो है वह पड़ जाएंगे। उन्होंने जिला के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आज अपने घरों से निकले और सरकार चुनने में अपने मत का प्रयोग करें।