धर्मशाला।
धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर प्रत्याशी शर्मा शनिवार सुबह सवेरे ही लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने पहुंचे और करीब 7 बजे उन्होंने अपना वोट बूथ नंबर 69 रक्कड़ प्राइमरी स्कूल में कास्ट किया। इस दौरान उनके साथ अनिल लोग भी मौजूद रहे।
सुधीर शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री के पिछले जो भी कार्यकाल रहे हैं उनको देखते हुए लोगों में काफी उत्साह है। सुबह सवेरे ही लोग वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं जो अच्छी बात है। लोगों से अपील करते सुधीर शर्मा ने कहा कि मतदान करने अवश्य जाएं, क्योंकि ये धर्मशाला की जनता के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है और इस लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा जरूर लें।
एक सवाल के जवाब में सुधीर शर्मा ने कहा कि जो हथकंडे अपनाने का प्रयास किया गया, ऐसा कभी इस प्रदेश में होता नहीं था। सीएम सुक्खू ने जिस तरह के हालात पैदा कर दिए कि पुलिस बल और प्रशासन को कार्यकर्ताओं की तरह इस्तेमाल किया, जो सरासर गलत था। आज मतदान हो जाएगा जिससे केंद्र में तो भाजपा की मोदी सरकार बनेगी ही, लेकिन साथ ही साथ उपचुनाव की जीत से प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी।