चंबा।
राख-सामरा संपर्क मार्ग पर गुरुवार सवेरे टाटा सूमो के गहरी खाई में जा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बहन में कुल 13 लोग सवार थे। मृतकों में दो महिलाएं एक पुरुष शामिल है।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है। छह घायलों का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसपी चंबा अभिषेक यादव, एएसपी शिवानी मेहला और एसडीएम अरुण शर्मा ने मेडिकल कालेज पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया।उप मंडलीय प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 15 -15 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।