मंडी।
संधोल की ग्राम पंचायत नेरी के घीडा गांव में बुधवार देर रात करीब 11 बजे हुई एक आगज़नी की घटना में दो भाइयों के एक 8 कमरों का संयुक्त मकान जलकर स्वाह हो गया। आगजनी में करीब 16 लाख रुपए का नुक्सान होने का आकलन किया गया है। क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड में हालांकि किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, जबकि इस घर में चार से पांच सदस्य मौजूद थे। फ़िलहाल आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मौके पर मौजूद रहे नेरी पंचायत के प्रधान जितेंद्र जम्वाल ने बताया कि दौरान जयसिंहपुर और जंगलबेरी से दो अग्निशमन वाहन भी आ गए थे, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। बुधवार को हुए इस अग्निकांड में मकान मालिक लच्छि राम और रोशन लाल अपने घर नहीं थे। इसमें एक भाई सुजानपुर से आ गए थे लेकिन तब तक सब तमाम हो चुका था। आग की भनक लगते ही सारा परिवार बाहर निकल गया था।अग्निकांड की विस्तृत रिपोर्ट लेने राजस्व के अधिकारी वीरवार को इनके घर पहुंचे जहां नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है।