पालमपुर
मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने शहीद राकेश कुमार आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाचचियां में मिनी रोबोटिक लैब का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गतिशील एवं दूरदर्शी नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र की ओर विशेष ध्यान दिया गया है औरशिक्षा , शिक्षकों और छात्रों के हितों का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हजारों शिक्षकों की नियुक्ति के साथ –साथछात्र हित का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को सुढृढ़ करने के उद्देश्य से प्रदेश के 200 अध्यापकों कोएजुकेशनल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा गया और इसका लाभ छात्रों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लियेआने वाले समय में एक्सपोज़र विजिट के लिये छात्रों को भेजा जायेगा।
सीपीएस ने कहा कि ज़िला की पहली रोबोटिक लैब का शुभारंभ पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के चचियां स्कूल से हुआ है। उन्होंने स्कूल केछात्रों और अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि इस लैब की स्थापना से बच्चों के अध्यापन और कौशल विकास में मदद मिलेगी।उन्होने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान में इस लैब की स्थापना पर 16 लाख रुपये व्यय हुए हैं।
सीपीएस ने शहीद राकेश कुमार आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चचियां और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घाड़में पालमपुर तथा पंचरुखी जोन अंड़र-14 छात्र–छात्राएं खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित होकर खिलाड़ियों औरविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में खिलाड़ियों को अच्छा वातावरण एवं सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखते हुए खिलाड़ियों के डाइटमनी को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों से अच्छे और प्रतिभावान खिलाड़ी निकले इसके लिये विशेष प्रयास किया जारहा है । उन्होंने कहा कि चचियां स्कूल की चारदीवारी के लिये 13 लाख जारी कर दिये हैं और इसका कार्य शीघ्र आरम्भ होगा। उन्होंनेकहां की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घाड़ में साइंस ब्लॉक के भवन के शेष कार्य के लिए अतिरिक्त 22 लाख रुपए जारीकिया गया है। उन्होने कहा कि विद्यालय के भवन के रिपेयर कार्य के लिये भी साढ़े 5 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने घाड़ स्कूल मेंपर्यटन विषय पर वोकेशनल कोर्स आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घाड़, कपूर बस्ती, रोपा रठां सड़क के निर्माण साढ़े 3 करोड़ से किया जायेगा।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिलोक चंद, टी आर कपूर, विजय कुमार, जगदीश गनोत्रा, कमला कपूर, ओंकार दामन, प्रधान चचियां जगतम्बा देवी, उपप्रधान ललिता वालिया, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अश्वनी भट्ट, प्रधानाचार्य सुरेंदर कपूर, प्रधानाचार्य अंजू महाजन
सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विद्यालयों के अध्यापक, खिलाड़ी छात्र उपस्थित रहे।