बिलासपुर।
जिला बिलासपुर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस और यूट्यूबर ने 1 जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में बिलासपुर के मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपने-अपने अंदाज में लोगों से वोट करने की अपील की जा रही है।
बिलासपुर के जाने-माने कॉमेडी किंग हिमाचली मुंडा के नाम से प्रसिद्ध श्याम ने अपने फेसबुक पेज पर अपने ही अंदाज में लोगों को 1 जून 2024 के दिन वोट देने और एक वोट की कीमत के बारे में बताया। हिमाचली मुंडा के सोशल मीडिया पर 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनके फेसबुक पेज पर मतदान की अपील करने के बाद एक दिन में 20 हजार से ज्यादा लोग वीडियो क्लिप देख चुके हैं।
भजन गायक अभिषेक सोनी ने फेसबुक पर रील के माध्यम से लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। अभिषेक सोनी के यूट्यूब चैनल पर 1 लाख 43 हजार और फेसबुक पेज पर 1 लाख 27 हजार फॉलोअर्स है। झंडूता क्षेत्र के जाने-माने गायक और वॉइस ऑफ पंजाब के विजेता गौरव गोंडल ने भी बिना किसी भय और प्रलोभन के यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से लोगों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। गौरव गोंडल के फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं।
झंडुता क्षेत्र के ही एक और उभरते गायक और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रिंस कपिल ने भी विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान और मत को अपनी ताकत समझकर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए। बिलासपुर सदर के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अक्षय शर्मा ने भी जिला के मतदाताओं से 1 जून 2024 को मतदान करने की अपील की है। अक्षय शर्मा जाने माने गायक हैं जिनके हजारों फॉलोअर्स हैं।