इंदौरा (कांगड़ा)।
कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने जिला कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के सुरजपुर, मलकाना, पलाखी और गंगथ में नुक्कड़ सभाएं करके अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी इस लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने का दावा करके देश के संविधान और जनादेश का अपमान कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि वे बहुमत हासिल करके संविधान बदलना चाहते हैं। लिहाजा यह चुनाव संविधान को बचाने का अंतिम चुनाव होगा, अगर देश की जनता ने संविधान को नहीं बचाया तो देश के बच्चों का भविष्य खतरे में होगा।
आनंद शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि चुनाव के पांच चरण हो चुके हैं और हालात बता रहे हैं कि 400 या 300 तो छोड़ो ये 200 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे। मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की जनता, किसान, बेरोजगार युवाओं और आम आदमी के साथ नोट बंदी, किसान कानून, बेरोजगारी और महंगाई के रूप में हुए अन्याय को नहीं भूलना चाहिए।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इसी तरह हिमाचल प्रदेश में पिछले साल आई प्राकृतिक आपदा के समय हिमाचल के लोगों के साथ दिल्ली की सरकार ने जो अन्याय किया है, उसे भी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कांगड़ा-चंबा की जनता से मतदान की अपील करते हुए कहा कि हिमाचल उनकी कर्मभूमि रहा है, वह इस इलाके को समझते हैं और क्षेत्र के विकास के लिए उनके जहन में कई विकास योजनाएं हैं, जिन पर काम किया जाएगा।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया और कहा कि उन्होंने आज से 33 साल पहले छोटी आयु में देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी, जिसे मोदी सरकार भुलाने की कोशिश कर रही है। इस अवसर पर कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, विधायक मलेंद्र राजन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रम राणा, करण पठानिया समेत कई कांग्रेस नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।