शिमला : मंगलवार को राज्यसभा का चुनाव होना है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को हिमाचल कांग्रेस विधायक दल के खिलाफ शिकायत भेजी है।इस शिकायत में कांग्रेस की ओर से जारी किए गए व्हिप को भाजपा ने गलत करार देते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। भारतीय जनता पार्टी की शिकायत के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान का भी बयान सामने आया है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस की ओर से कोई भी व्हिप जारी नहीं किया गया।यह व्हिप केवल प्राथमिक दौर में था, जिसे बाद में कैंसिल कर कूड़ेदान में डाल दिया गया जो न जानें भाजपा के पास कैसे आ गया।
संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि भाजपा बौखलाहट में काम कर रही है।जब कांग्रेस को यह पता चला कि राज्यसभा चुनाव में व्हिप कोई मायने नहीं रखता, तो फिर इसे आगे नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने इस बात को लेकर भी हैरानी जाहिर की है कि आखिर भारतीय जनता पार्टी के पास कूड़े में फेंका गया व्हिप कैसे पहुंच गया।कांग्रेस के 40 विधायक और तीन निर्दलीय विधायक एकजुट है। भारतीय जनता पार्टी माहौल खराब करने के लिए अल्पमत में होने के बावजूद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार रही है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अभिषेक मनु की राज्यसभा चुनाव में जीत गए हैं.
वहीं शिमला के माल रोड में हुई युवक की हत्या पर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि घटना बेहद ही दुखद है। फ़िलहाल आरोपी की पहचान पुलिस ने कर ली है और बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में कानून व्यवस्था बीते वर्षों की तुलना में ठीक है विपक्ष इसको लेकर राजनीति कर रही है।