धर्मशाला : न्यूअस व इंस्टीटयूट ऑफ फैशन एंड स्टाईलिगं आईएफएस की ओर से फैशन शो डेजलिगं डिवा का आयोजन 29 फरवरी धर्मशाला के नरवाणा हैरिटेज वैंकुएट हॉल में आयोजित किया जाएगा। धर्मशाला में पत्रकार वार्ता करते हुए न्यूअस के डायरेक्टर दिनेश शर्मा, आईएफएस की प्रबंध निदेशक अंजलि शर्मा व ग्रुम मिस हिमाचल की दिव्यांगना सिंह ठाकुर ने बताया कि संस्थान की ओर से फैशन एंड टैक्रालौजी के तहत फैशन डिजाईनिगं के विभिन्न कोर्स करवाए जा रहे हैं। जिसमें प्रोग्राम को आर्टिफिसयल इंटिलिजेंस के तहत चलाया जा रहा है। इसके तहत ही 29 फरवरी को धर्मशाला के नरवाणा में डेजलिगं डिवा के नाम से फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें युवतियों के साथ-साथ महिलाओं को भी प्रतिभागी के रूप में भाग लेने का मौका मिल पाएगा। दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रोग्राम के तहत छात्रों को दिल्ली, गुडगांव व नोएडा में इंटरनशिप के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही बांग्लादेश के ढाका में गारमेंट इंडस्ट्री व श्रीलंका में भी इंटरनशिप करने का भी मौका प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फैशन एंड टैक्रालौजी के तहत युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। इसके चलते ही हर चार माह में फैशन प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे। जिससे अधिक से अधिक छात्रों को आगे बढऩे का मौका मिल पाएगा।