धर्मशाला।
भाजपा के स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री अमित शाह शनिवार को चुनाव प्रचार के लिए कांगड़ा के धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने जहां लोकसभा की 4 सीटों को जिताकर केंद्र में मोदी सरकार रिपीट करवाने की अपील की वहीं हिमाचल प्रदेश में भी सरकार बनाने की हुंकार भर डाली।
अमित शाह ने धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा का नाम मंच से लेते हुए कहा कि हमें यहां से प्रत्याशी सुधीर को भी जितना जरूरी है। क्योंकि इनके जीतने से धर्मशाला का विधायक नहीं बनेगा बल्कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। ऐसे में 6 जगहों पर हो रहे उपचुनाव भी भाजपा को जिताने हैं और फिर केंद्र में भी भाजपा की सरकार होगी और प्रदेश में भी।
अमित शाह के द्वारा सुधीर शर्मा का नाम मंच से लेते ही खूब नारेबाजी और सीटियां बजने लगी। इस बीच अमित शाह ने भाजपा के दोनों प्रत्याशी सुधीर शर्मा और डा. राजीव भारद्वाज को मंच पर आगे की ओर बुलाया और जोरदार वोट अपील की। अमित शाह ने यह भी बता दिया कि अगर आप दोनों वोट्स भाजपा को देंगे तो आगामी दिनों में क्या बदलाव होने वाले हैं। इस मौके पर मंच पर हिमाचल भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे।