धर्मशाला।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में भाजपा की जनसभा को संबोधित करने के बाद एचपीसीए स्टेडियम के सभागार में मीडिया में बातचीत के दौरान कहा कि जब से राहुल जी नेता बने हैं, इस देश की राजनीति में बहुत परिवर्तन आया है। पहले सच्चे मुद्दों को तोड़ मरोड़कर लोगों के सामने रखा जाता। इतना तो पॉलिटिकल पार्टियां करती थीं, मगर कभी भी झूठी बात को मुद्दा नहीं बनाया जाता था। राहुल गांधी जी ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है कि झूठी बात को ही मुद्दा बनाएं और इसका एक सबसे अच्छा उदाहरण अग्निवीर योजना है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मैं आज अग्निवीर योजना के बारे में डिटेल से बात इसलिए करना चाहता हूं कि देशभर में भ्रांति फैलाई जा रही है कि चार साल के बाद 75 प्रतिशत अग्निवीर को कोई भविष्य ही नहीं है। इनका जीवन बर्बाद हो जाएगा। दरअसल योजना यह यह कि जो बच्चे अग्निवीर बनते थे, बनते हैं उसमें से 25 प्रतिशत की तो सीधा सेना में परमानेंट पोस्टिंग हो जाएंगे। अब जो 75 प्रतिशत बच्चे युवा बचे हैं इनके लिए भाजपा शासित सभी राज्य सरकारों ने अपनी पुलिस फोर्स में 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत रिजर्वेशन किया है और केंद्र सरकार के पैरामिलिट्री फोर्स जितने भी है, उसमें भी 10 प्रतिशत रिजर्वेशन किया गया है। उनको रिजर्व सीटों के उपरांत सिलेक्शन में भी कई सारी रियायतें दी गई हैं । जैसे उम्र की रियायत कि इनकी एज ग्रुप में रिलेक्सेशन दिया है। इसके बाद एग्जामिनेशन में एडवांटेज दिए हैं। फिजिकल भी नहीं कर रहे हैं। अब ये सारी रियायतों के बाद शायद ही कोई अग्निवीर ऐसा बचेगा होगा जो स्टेट की पुलिस फोर्स सेंट्रल और पैराफोर्स में न आया।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा अगर कोई नहीं जाना चाहता है तो अलग बात है और इसके अलावा भी ढेर सारे सिक्युरिटी, प्राइवेट सिक्युरिटी एजेंसीज और कंपनियों ने भी अग्निवीर के लिए प्रायोरिटी तय की है। उन्होंने कहा कि अब एक युवा चार साल सरकारी खर्चे से ट्रेनिंग करेगा, ट्रेंड हो जाएगा। चार साल उसको भारी तनख्वाह भी मिलेगी और चार साल के बाद पेंशन नुमा ग्रेच्युटी वाली पूरे जीवन की नौकरी भी मिलेगी। इसमें किसका नुकसान होने वाला है।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी जी अपने पार्टी के फायदे के लिए सरासर लोगों के बीच में झूठ फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। मेरा आप सभी से निवेदन है हिमाचल जैसे छोटे प्रदेश के अंदर इस तरह की झूठी बातें नहीं फैलाएं।