बिलासपुर।
मैसर्स एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा जवान के कुल 120 रिक्त पदों की भर्ती की मांग अधिसूचित की गई है। कैंपस साक्षात्कार विकास खंड कार्यालयो में आयोजित करवाए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि योग्य पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 22 जून को सुबह 10:30 बजे विकास खंड कार्यालय घुमारवी में और 24 जून को विकास खंड कार्यालय झंडूता व 25 जून को विकासखंड कार्यालय सदर बिलासपुर पहुंच कर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार हिमाचल के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो इसके उपरांत उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दी जाएगी तथा चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद 17500 से 19500 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता 10वीं पास, ऊंचाई 168 सेमी और उससे अधिक तथा आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान रु 17,500 से 19,500 मासिक होगा तथा नोकरी का कार्यस्थल है। इसके अतिरिक्त अन्य भते ईपीएफ, स्थायी नौकरी, ईएसआई, ग्रेच्युटी, बोनस, इन्क्रिमेंट, पेंशन, बीमा का लाभ भी दिया जाएगा। उन्होंने इच्छुक आवेदकों से अपने साथ सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए पहुंचने का अनुरोध किया है।