चम्बा।
विकास खंड तीसा के प्रधान संघ ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी तीसा के रिक्त पद को भरने की मांग उठाई है। इस मांग को लेकर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष कृष्णा महाजन की अगुवाई में उपायुक्त चम्बा और एडीएम चम्बा को ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर 45 पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे।
प्रधान संघ के अध्यक्ष कृष्णा महाजन ने कहा कि विकास खंड तीसा में खंड विकास अधिकारी का पद बीते तीन माह से रिक्त चल रहा है। वर्तमान में तहसीलदार को खंड विकास अधिकारी का पदभार सौंपा गया है, जिसके कारण विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में खंड विकास अधिकारी तीसा द्वारा नियुक्त किया गया वेंडर समय पर इंटरलॉक टाइल उपलब्ध नहीं करवा रहा है। वहीं, उपलब्ध करवाई जा रही टाइलों की गुणवत्ता भी सही नहीं है। उन्होंने साइन बोर्ड की गुणवत्ता को लेकर भी रोष प्रकट किया है।