बिलासपुर 2 मई 2024
जिला बिलासपुर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रतन चंद निर्झर ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अब तक लगभग 15 पोलिंग स्टेशनों में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी जिला स्वीप नोडल अधिकारी हेमंत नेगी ने दी।
उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान निर्झर ऋषिकेश, बहनाझट्टा, विजयपुर सहित जेवरा, सिलवी, जेझवी, मरोतन सलवाड, बलगाड़, दाडी भाडी, मातला, छमाहन , झंडूता, बलगाड, ज्योरा, कलोल, झंडूता पोलिंग स्टेशनों के अंतर्गत संबंधित पोलिंग स्टेशनों के स्कूलों पंचायत घरों में लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं।