कांग्रेस के बैजनाथ विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने मंगलवार को कुनाल होटल में प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने चुनावों के विषय में बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता से जो वादे किये थे , कांग्रेस पार्टी उन्हें पूरा करने में अग्रसर है।
बात करे महिलायों को मासिक ₹1500 देने वाली योजना की तो लोह- स्पीति में उनको यह राशि प्रदान की गई थी। परंतु विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने चुनाव आयोग के समक्ष गलत तथ्य रख कर इस योजना के आवेदन पत्र को बन्द करवा दिया था। मगर अब सरकार फिर से एक बार महिलायों के कल्याण के लिए यह योजना पुनः आरंभ करने जा रही है।
सुधीर शर्मा पर तंज क्स्ते हुए बोले कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी का नही हुआ वो विपक्ष पार्टी का कैसे ही हो सकता है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आया राम- गया राम व्यक्तियों से सरकार नही हिलाई जा सकती और कांग्रेस पार्टी को तोड़ने का बीजेपी का सपना असंभव है ।
वही कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मीदवारों की सूची अभी तक जारी न होने पर उन्होंने बताया कि बीजेपी की तरह कांग्रेस पार्टी ऐसे ही किसी को टिकट नही देती। उचित उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वे किया जा रहा है और वीरवार को दिल्ली में मीटिंग है जिसके उपरांत जल्द ही प्रत्याशियों की सूची को सार्वजनिक की जायेगी।