चंडीगढ़
पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि भगवंत मान सरकार की आम आदमी पार्टी ने पंजाब के किसानों के मुद्दों पर राजनीति करके सरकार बनाई पर पंजाब के किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के किसान धान की फसल के लिए जरूरत के मुताबिक बिजली और पानी न मिलने से परेशान हैं
उन्होंने कहा कि यह भगवंत मान सरकार की अनदेखी के कारण पंजाब के किसान अपनी फसलें की बुआई नहीं कर सके हैं क्योंकि पंजाब में जरूरत के मुताबिक बारिश नहीं होने के कारण किसानों को बिजली और नहरी पानी की सख्त जरूरत है, लेकिन पंजाब सरकार किसानों को सुविधाएं मुहैया कराने में नाकाम रही है । बिक्रमजीत सिंह चीमा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की है कि पंजाब के किसानों को पूरी बिजली और नहरी पानी उपलब्ध करवाया जाए