चंडीगढ़
रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल ने आज को कारगिल विजय दिवस पर मनीमाजरा के मीना बाजार के सामने ग्राउंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।इस शिविर में श्री शिव सेवा कांवर महासंघ और माता मनसादेवी ट्रस्ट सहयोगी रहे।इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान सुरेन्द्र प्रसाद ओझा ने बताया कि यह जुलाई माह में तीसरा शिविर है।इस शिविर में कुल 81 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया। इस तरह अब तक जुलाई महीने में कुल 295 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को क्लब प्रधान श्री सुरेन्द्र प्रसाद ओझा द्वारा प्रस्सति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रधान रो.सुरेन्द्र प्रसाद ओझा ने सह आयोजकों और रक्तदाताओं का आभार वयक्त किया, इस अवसर पर प्रधान जी के अलावा साचिव रो.सुखराज सिंह रियार और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।