शिमला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि कोई भी सरकार अपने फैसलों के लिए जानी जाती है – वर्तमान प्रदेश की कांग्रेस सरकार जो सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चल रही हैं वह हिमाचल प्रदेश के विकास कार्यों को बन्द करने के लिए जानी जाएगी। यह सरकार खुले हुए संस्थानों को बन्द करने के लिए भी जानी जाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि सत्ता मे आते ही सुक्खू सरकार ने पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा खोले गऐ 1100 से अधिक संस्थान बन्द करने का कार्य किया। इस के बाद नौकरी देने के लिए बनाया गया, स्टाफ सलेक्शन कमीशन हमीरपुर बन्द करके लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया और विगत 19 महीनों में एक भी नौकरी आज तक नही दी गई है। इसके बाद प्रदेश सरकर द्वारा सड़कों का काम बन्द कर दिया गया। पूरे प्रदेश में नई सड़के प्रदेश सरकार द्वारा तो क्या बनाई जानी थी, पर पुरानी सडके भी गड्ढों के रूप में बदल गई।
अभी 1100 संस्थान बन्द करके तसल्ली नहीं हुई थी और 800 स्कूल और बन्द कर दिए और इसी सप्ताह 400 स्कूल और बन्द करने का कीर्तिमान इस सरकार के सिर पर सजा। गरीबों का इलाज करने वाली आयुष्मान व हिम केयर को भी बन्द किया ,अटल आदर्श विद्यालय शानदार भवनों के साथ तैयार है उन्हें बन्द करने का नया तरीका निकाला