हमीरपुर।
जे पी नड्डा और जय राम ठाकुर ने हमीरपुर के तमाम बड़े नेताओं को राजनीतिक तौर पर समाप्त करने की साज़िश को अंजाम देने का प्रयास किया।प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर को राजीतिक नुकसान पहुंचाने तथा प्रदेश की सत्ता में काबिज़ होने की मंशा से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गिराने की साज़िश रची गई हमीरपुर ज़िला तथा इस संसदीय क्षेत्र के नेताओं को चाहे वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हों अथवा प्रेम कुमार धूमल एवं अनुराग ठाकुर हों अपनी इस साज़िश के तहत इन तमाम बड़े नेताओं को ख़त्म करने का खेल खेला और इसी कड़ी में हमीरपुर ज़िला एवं संसदीय क्षेत्र से जुड़े कांग्रेस तथा निर्दलीय विधायकों की खरीद फरोख्त कर एक सोची समझी रणनीति के तहत भाजपा में शामिल करवाया गया।
कौशल ने कहा कि नड्डा और जय राम ठाकुर की इस कूटनीति को प्रदेश और विशेष कर हमीरपुर की जनता ने अच्छी प्रकार समझ लिया है और अब चुनावों में इस षडयंत्र का जबाब देगी। उन्होंने कहा कि विधायक तथा नेता तो अपना ईमान बेच सकते हैं परंतु यहां की जनता इस संसदीय क्षेत्र और ज़िला से मुख्यमंत्री को किसी भी कीमत पर ऐसे षडयंत्रों का शिकार नहीं होने देगी तथा लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देकर मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस सरकार को मजबूती प्रदान करने के साथ ही जनादेश का अपमान करने वालों को भी मुहतोड़ जवाब देगी।