कांगड़ा।
कैबिनेट मंत्री रैंक एवं नगरोटा बगवां के विधायक आरएस बाली ने अपनी विधानसभा नगरोटा बगवां के गांव ऐरला से गड़राना के रास्ते में आने वाले पुल का कार्य फिर से शुरू करवा दिया है। इस गांव को जाने वाले इस पुल का निर्माण पिछले 5 वर्षों से बंद पड़ा हुआ था और बरसात के दिनों में लोगों को यहां से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
आपको बता दें कि गांव को लोगों का कहना है कि अगर पिछली सरकार में इस पुल की देखरेख हो जाती तो शायद यह पुल टूटता नहीं और लोगों को परेशानियां झेलनी नहीं पड़ती। इस बारे में उन्होंने विधानसभा के विधायक को अवगत करवाया और आरएस बाली ने एक हफ्ते के अंदर ही इस पुल का कार्य शुरू करवा दिया। बाली के इस प्रयास से क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल है।
इस संबंध में गांववासियों ने बाली का शुक्रिया अदा किया है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इस पुल का कार्य समाप्त हो जाएगा। नगरोटा बगवां के निवासी सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे हैं।