1991 बैच के IPS अधिकारी अतुल वर्मा ने हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी नियुक्त होने के बाद शिमला पुलिस मुख्यालय में पदभार संभाल लिया है।मीडिया से बातचीत में डीजीपी अतुल वर्मा ने कहा कि नई जिम्मेदारी उनके लिए अवसर और चुनौती दोनों है। हिमाचल प्रदेश पुलिस देश में बेस्ट परफॉर्मिंग पुलिस है। प्रदेश में बढ़ते नशे के व्यापार में रोकथाम और लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
डीजीपी अतुल वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पुलिस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और इसका असर यहां के आपराधिक आंकड़ों में भी देखने को मिलता है। हिमाचल प्रदेश महिलाओं के लिए एक सुरक्षित जगह है उन्होंने कहा कि कितने ही राज्यों में स्कूली छात्राएं बस से बेफिक्र स्कूल और घर आ जा सकती है ऐसे में हिमाचल महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान है लेकिन जिस तरह की घटनाएं पीछे हुई है इन पर पुलिस गहनता से जांच करेगी। प्रदेश में बढ़ते नशे के व्यापार पर नकेल कसने साथ इसमें पहले डिमांड को घटाना और सप्लाई पर प्रहार करना पुलिस के फोकस में रहेगा।