तहसील नूरपुर पंचायत बासा वज़ीरां के छोटे से गांव कंडी के आर्य भरमौरी का गाना (तेरा मेरा ब्याह ) हुआ रिलीज युवा वर्ग और स्थानीय लोग इस लोकगीत को खूब पसंद कर रहे हैं यह गाना गद्दी संस्कृति पर आधारित है आर्य भरमौरी ने यह बताया कि अपने गीतों के माध्यम से हिमाचली संस्कृति को पूरे भारतवर्ष और विश्व में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे ही हिमाचली संस्कृति पर लोकगीत लाते रहेंगे। आर्य भरमौरी ने बताया कि उन्होंने कई कार्यक्रमों जैसे लाइव स्टेज शो, कल्चर प्रोग्राम और अन्य कार्यक्रमों में हिमाचली संस्कृति के गीत संगीत को भी प्रस्तुत किया है आर्य भरमौरी इससे पहले सेरी जो इएं, रुमला , तेरी अखियाँ दा नूर, नूरपुरे दिये शैल गोरिए कई गाने पेश कर चुके हैं आर्य भरमौरी ने तेरा मेरा ब्याह गीत को अपने सुर में गाया है संगीत दिया है कुलवंत जीत ने नरेश ठाकुर गीत के गीतकार हैं वीडियो आर. वी ठाकुर द्वारा की गई है मुख्य भूमिका हसीना और स्वयं आर्य भरमौरी ने निभाई है वीडियो की शूटिंग विश्व प्रसिद्ध धर्मशाला चामुंडा में की गई है यह गाना यूट्यूब चैनल स्टार मेकर म्यूजिक प्रोडक्शन में रिलीज हुआ है