बिलासपुर।
केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने सोमवार को बिलासपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभाएं की। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि 10 वर्षों में भारत की तस्वीर और तकदीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदल दिया है। आज विकसित देश भारत के मुरीद ऐसे ही नहीं बन रहे हैं। यह मोदी सरकार की ही कामयाबी है कि अगले 3 वर्षों में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। मोदी सरकार की इन सभी कामयाबी की वजह से ही इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस सहित अन्य दलों के पास ना तो कोई सर्वमान्य नेता है और ना ही देश के विकास के लिए उनके पास कोई नीति है। इतना ही नहीं उनकी नीयत भी साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपमानित और प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, उनसे एससी, एसटी और ओबीसी के हितों की रक्षा की उम्मीद रखना बेमानी है। आलम यह है कि कांग्रेस सत्ता में आने पर देशवासियों की संपत्ति का सर्वे कराकर उसका बंटवारा करने की बात कर रही है।