एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने पालमपुर मामले को लेकर कहा कि बस स्टैण्ड में काफी डरावनी घटना सामने आई है जिसमें युवक ने कॉलेज की छात्रा पर हत्या के इरादे से वार किया उन्होंने कहा कि युवक ने दराट से बार-बार वार करने के बाद गम्भीर घायल कर दिया इसमें लोगों ने बीच बचाब करते हुए युवक को भी युवती को बचाने के लिए मारा है उन्होंने कहा कि इस घटना में पालमपुर के स्थानीय निवासी मनेंद्र ने पुलिस को सूचना देने में और अस्पताल पहुंचाने में मदद की है।
एसपी ने कहा कि पुलिस की ओर से युवक को तुरन्त कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया वहीं युवती को जल्द ही अच्छा ईलाज दिलाने के लिए पालमपुर, टांडा फिर पीजीआई रैफर कर दिया गया उन्होंने बताया कि घायल युवती का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है और इलाज में लगे डॉक्टरों के मुताबिक अब युवती की जान को खतरा नहीं है उन्होंने कहा कि युवती जैसे ही ब्यान देने की स्थिति में आती हैं तो आज शाम या फिर कल सुबह तक घायल युवती के ब्यान दर्ज किए जा सकते है एसपी कांगड़ा ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल व कार्रवाई की जा रही है इस कृत्य को करने की वजह शुरआती दौर में आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि किसी शादी में उनकी जान-पहचान होने की बात सामने आई है पिछले पांच-छह साल से सोशल मीडिया में भी जान पहचान है जिसके बाद लडक़ी से युवक ने बात करने की कोशिश की है, जिसके बाद उसने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है एसपी ने बताया कि आरोपी युवक से सभी विषय को लेकर पूछताछ की जा रही है इसमें वीडियो में दिख रहे एक अन्य लड़के को लेकर भी जानकारी पूछी गई है, जिसमें आरोपी ने अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं दी है वहीं पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस रिमांड की मांग न्यायालय से रखी जाएगी।