शिमला।
कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रेक पर बीती रात ट्रेन की जद में आने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। रेलवे पुलिस विभाग के अनुसार यह घटना लगभग आठ बजे के करीब की है, जहां ग़ुम्मा और कोटि रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ है। मृत व्यक्ति की पहचान दिला राम के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है इसकी उम्र करीब 51 वर्ष और यह व्यक्ति दतियार गांव का निवासी है।
उधर, कोटि नाभ पंचायत के उप प्रधान लक्ष्मी दत्त अत्री भी मौक़े पर मौजूद थे। लक्ष्मी दत्त अत्री ने कहा कि हमें लगभग देर शाम 8:20 पर ये यह सूचना मिली | उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस द्वारा शव परवाणु ईएसआई अस्पताल में पोस्टमोर्टम के लिए लाया गया है।