शिमला।
आख़िरकार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर लिया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार वीरवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच गया है, जबकि शेष भागों में 2 से 3 दिनों के भीतर पहुंच जाएगा। इसकी पुष्टि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने की है। उधर, प्रदेश में आज से लगातार पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है।
हिमाचल में 3 जुलाई तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ हिस्सों में अंधड़ चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 जून से पहली जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। शिमला में भी आज मौसम खराब बना हुआ है। यहां सुबह हल्की हुई। कांगड़ा, लाहौल-स्पीति जिले के कई भागों में भी बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार 28 जून से 30 जून के दौरान कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर और हमीरपुर में भारी बारिश का अंदेशा है, जबकि 29 और 30 जून को बारिश की तीव्रता अधिकतम हो सकती है। हिमाचल के निचले और मध्य पहाड़ी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 27 जून को हिमाचल के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल स्पीति में भारी बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट है, जबकि 28 से 30 जून तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर में भारी बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट है।