चंडीगढ़।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश प्रभारी तरुण चुग ने जम्मू-कश्मीर अंतर्गत कठुआ में हुई आतंकी घटना में भारतीय सेना के शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि घटना बहुत दुःखद और पीड़ादायक है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। शहीदों को नमन और उनके परिवारजनों को आश्वस्त किया कि पूरा देश सैनिक परिवारों के साथ खड़ा है।
चुग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जैसे ही जम्मू-कश्मीर में शांति आई और विकास हो रहा है, जम्मू-कश्मीर की जनता का लोकतंत्र पर भरोसा बढ़ा है। इस लोकसभा चुनाव में जनता ने बड़े स्तर पर मतदान करके लोकतंत्र में भरोसा जताया है, यह ऐतिहासिक है। इससे सपष्ट दिखाई दे रहा है कि जनता अब मोदी के विकास और विश्वास की नीति के साथ है। उन्होंने कहा कि यह शांति पड़ोसी देशों को सहन नहीं हो रही है। उनकी यह बौखलाहट इस घटना से साफ दिखाई दे रही है।
चुग ने कहा पिछले दिनों भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकवादी और दशहतगर्दो के खिलाफ़ बड़े स्तर पर कठोर एवं निर्णायक कार्यवाही की है। इससे दहशतगर्द डर और बौखलाहट में ऐसे निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं। भारतीय सुरक्षा बल कठोर से कठोर कार्यवाही कर रही है, मोदी सरकार आतंकवाद के समूल नाश को लेकर प्रतिबद्ध है।