लारजी प्रोजेक्ट के पावर हाउस में ब्यास नदी का पानी घुस गया है। इससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। पावर हाउस की टरबाइन व अन्य उपकरण पूरी तरह खराब हो गए हैं। मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे थलौट में बने भूमिगत पावर हाउस में मुख्य प्रवेश द्वार से ब्यास का पानी अंदर घुसा है। पानी से पावर हाउस की चार भूमिगत मंजिल पूरी तरह जलमग्न हो गई है।
लारजी प्रोजेक्ट की थलौट स्थित कालोनी खाली करवा यहां रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वजनों को सुरक्षित जगह भेज दिया है। बीबीएमबी के 990 मेगावाट क्षमता के डैहर पावर हाउस में रविवार सुबह आठ बजे से बिजली उत्पादन बंद हैं। गाद बढ़ने से पंडोह बांध से बीएसएल नहर को जाने वाली पानी की सप्लाई रोक दी गई है। लारजी व डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन बंद होने से कई क्षेत्रों में सुबह से बिजली गुल है।
पंडोह बांध से दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पहली बार ब्यास नदी में पानी की आवक दो लाख क्यूसेक से पार हुई है।