शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण HRTC ने अपने 1007 रूटों को निलंबित कर दिया है, जबकि 452 बसें अभी भी भारी बारिश के चलते विभिन्न रूटों पर फंसी हुई है।
भारी बारिश के चलने विभिन्न रूटों पर फंसी हुई हैएचआरटीसी की बसें ।
बता दे कि प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश से तमाम सड़कें बंद हो गई है। कई HRTC के रूट बाधित हो गए है जिनमे जिला शिमला के रामपुर से रिकॉन्पियो, शाेघी से जुब्बरहट्टी, जिला सिरमौर में हरिपुरधार से शिलाई, राजगढ़, जिला सोलन में अर्की, भराड़ीघाट, जिला चंबा में तीसा, बैरागढ़, लंगेरा, भरमौर,चौरी भरमौर रूट बैंड हो गए है जबकि जिला कुल्लू की सभी सड़के यातायात के लिए बंद है। इसके अलावा धर्मशाल्ल डिवीजन के सभी लोकल सड़के भी भारी बारिश के चलते बंद हो गई है। जिला मंडी के सुंदरनगर में रोहण्डा, करसोग सड़क मार्ग भी यातायात के लिए बंद हो गया है। वहीं जिला हमीरपुर की सभी लिंक रोड बंद हो गई है।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग की कुल 4833 परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं।