हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार संत समाज की तरह सभी वर्गो को आगे बढाने का कार्य कर रही हैं ताकि अंतिम पायदान पर खड़े समाज के प्रत्येक नागरिक का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान सम्भव हो सके। इस प्रकार अंत्योदय की भावना से ही अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को चंडीगढ़ में प्रजापति दक्ष महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश भर से आए समाज के अग्रणी लोगों से सीधा संवाद किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री को शॉल, पगड़ी एवं दक्ष प्रजापति महाराज का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने प्रजापति समाज को पंचकूला में दी गई एक हजार वर्ग गज भूमि के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बहुतकनीकि संस्थान हिसार का नामकरण दक्ष प्रजापति करने का भी ऐलान किया। समाज के प्रति मुख्यमंत्री का उदार स्नेह देखकर लोग प्रफुल्लित नजर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में क्रियान्वित पीपीपी महत्वाकांक्षी योजना से 72 लाख परिवारों का डाटा एकत्र किया जा चुका है। इनमें प्रजापति समाज के एक लाख 87 हजार 727 परिवारों के 7 लाख 89 हजार सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 2 लाख 51 हजार विद्यार्थी हैं जो कुल आबादी का 32 प्रतिशत है। यह बहुत ही खुशी की बात है कि जिस समाज में विद्यार्थियों की संख्या 30 प्रतिशत से अधिक है वह समाज तरक्की की ओर अग्रसर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रजापति समाज के 27 हजार 139 बेरोजगार हैं जो कुल आबादी का केवल 3 प्रतिशत है। इसलिए इन्हें निपुण बनाने के लिए कार्य करना है। इसके लिए कैंप एवं स्वरोजगार मेले भी लगाए जाएगें। सरकार की ओर से इसके लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज में निपुणता है। इसलिए समाज ऐसी चीजें बनाए जिन्हें लोग पसंद करें और वे लोगों के काम भी आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा बेहतर योजना बनाई जा रही है जिसके तहत संस्थाओं को छात्रावास बनाकर दिए जाएगें जिसका खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इनमें सभी वर्ग के विद्यार्थियों से आमदनी के हिसाब से खर्चा लिया जाएगा। इसके अलावा संस्थानों को छात्रावास निर्माण के लिए भी ग्रांट प्रदान की जाएगी।