नयी दिल्ली 01 अगस्त : कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की ओर से मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से समय मांगा है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें राष्ट्रपति से समय नहीं मिला है. विपक्षी दल संसद में प्रधान मंत्री के बयान के साथ-साथ लोकसभा और राज्यसभा दोनों में मणिपुर में हिंसा पर व्यापक चर्चा की मांग कर रहे हैं।