27 फ़रवरी कोहिमाचल प्रदेश राज्यसभा सीट पर हुए चुनावों में बड़ा उल्टफेर हुआ था कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव में हार गए थे और भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को टाई होने के बाद लॉटरी सिस्टम से निकले परिणाम के आधार पर विजय घोषित कर दिया गया। जिसको लेकर आज अभिषेक मनु सिंघवी ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने पहुंचे हैं।
अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है की जब दोनों ही उम्मीदवारों को 34-34 वोट प्राप्त हुए और बाद में जब लॉटरी सिस्टम से पर्ची से नाम निकाले गए तो उनका नाम निकला लेकिन इस पर्ची सिस्टम में जिस तरह से उम्मीदवार को जीत मिली वह गलत है। जिस उम्मीदवार का नाम निकला वह हार जाए ऐसा कानून में कोई प्रावधान नहीं है लेकिन प्रचलन में जिसका नाम निकलता है वह जीतता है लेकिन राज्यसभा चुनाव में हुए लॉटरी सिस्टम वे इसके उल्ट हुआ है जिसको हाई कोर्ट में चुनौती दी जा रहीं है।
गौरतलब है कि 27 फरवरी को हिमाचल राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव हुआ था जिसमें तीन निर्दलीयों समेत छ कांग्रेस बागी विधायकों ने कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ़ वोट दिया था।68 सदस्यों वाली हिमाचल विधानसभा में 34 -34 पर मामला अटक गया था।टाई होने के बाद लॉटरी सिस्टम से नाम निकाला गया जिसमें हर्ष महाजन को विजयी घोषित किया गया। अब लॉटरी सिस्टम की प्रक्रिया को अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा हिमाचल हाईकोर्ट में चुनौती दी जा रही है।