हमीरपुर।
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कुठेडा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेत्री इंदु गोस्वामी ने शिरकत की। इस मौके पर भाजपा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजेंद्र राणा, हमीरपुर सदर से आजाद विधायक आशीष शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा जिस इंसान ने 23 साल की कमाई जन सेवा में लगा दी उसे पर मुख्यमंत्री खरीद फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सोच रहे हैं कि नौ लोगों पर झूठे आरोप लगाकर चुनाव जीत जाएंगे तो यह उनकी गलतफहमी है उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री यह साबित कर दें कि मैंने किसी से ₹1 भी लिया है तो उसी वक्त राजनीति से संन्यास ले कर घर बैठ जाऊंगा। उन्होंने कहा कि कहने से कोई चोर नहीं हो जाता यह लोगों को गुमराह करने के लिए बातें की जा रही हैं।
भाजपा वरिष्ठ नेत्री इंदु गोस्वामी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से निर्मल बाबा लोगों को भ्रम में रखकर कृपा बरसाने का कहते थे उसी प्रकार कांग्रेस की सरकार भी ₹1500 देने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो 50 साल से अधिक देश में शासन किया अगर भारतीय जनता पार्टी की तरह काम किया होता तो आज को देश व प्रदेश की दशा बदलती होती।