शिमला: शिमला के संजौली में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. संजौली मस्जिद विवाद मामले में हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया को भी आगे जाने से पुलिस द्वारा रोका जा रहा है. पुलिस द्वारा संजौली में प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि संजौली में निर्माणाधीन मस्जिद के अवैध तरीके से निर्माण को लेकर सुनवाई चल रही है. इस बीच हिन्दू संगठनों ने बुधवार को यहाँ प्रदर्शन का एलान किया था. जिसके बाद संजौली में धारा 163 लागू की गई. बुधवार सुबह ही एसपी संजीव गाँधी के नेतृत्व में संजौली कि घेराबंदी कर दी गई. जिससे पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया. हालाँकि स्थानीय लोगों को आवाजाही में किसी तरह की रूकावट नहीं पैदा कि जा रही है. लेकिन बाहरी वाहनों को प्रवेश से रोका जा रहा है. जिससे स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है. एसपी संजीव गाँधी का कहना है कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुए है. किसी को भी शांति भंग करने कि इजाजत नहीं दी जाएगी.