विश्व हिंदू परिषद के प्रांत समरसता सह संयोजक अजय कुमार ने कहा कि इन दिनों जो हालात शिमला और मंडी में देखने को मिले हैंअगर आज नहीं जागे तो कल ऐसी स्थिति धर्मशाला कांगड़ा में भी देखने को मिल सकती है
विश्व हिंदू परिषद समेत धर्मशाला–कांगड़ा के कई स्थानीय संगठनों आम जनता ने आज बुधवार को सड़कों पर उतरकर हिन्दू एकता केनारे लगाते हुए कांगड़ा धर्मशाला में बढ़ रहे प्रवासियों पर चिंता जाहिर की, उनकी ओर से आज ये चिंतन जाहिर किया गया कि धर्मशालाऔर कांगड़ा में प्रवासी लोगों की संख्या बढ़ रही है और ज्यादातर प्रवासी लोगों के आधार कार्डों में बेहद गड़बड़ियां हैं, कुछ प्रवासियों केपास जहां दो दो आधार कार्ड हैं तो वहीं ज्यादातर प्रवासियों की जन्म तारीखें 1 जनवरी से ही शुरू जो रही हैं चाहे उनमें दशकों का ही गैपक्यों न हो ऐसे में इन प्रवासी मजदूरों की आड़ में कहीं कोई शरारती तत्व अराजकता न फैला दे उसको लेकर आज स्थानीय जनता , गैरसरकारी संगठन और विश्व हिंदू परिषद सड़कों पर उतरा और कांगड़ा में बढ़ रही प्रवासियों की संख्या की निगरानी करने समेत उनकेद्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण पर भी सवाल खड़े किए।
इसलिए उनकी ओर से जिलाधीश कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है ताकि प्रवासियों के मूल दस्तावेजों कीजांच पड़ताल करके उनकी असलियत सामने आ सके..