अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रैंस अगर धारा 370 को लागू करने की बात कह रहे हैं तो इससे ये सोचतेहैं कि जो यहां का बाल्मिकी समुदाय है उसका वो हक छीन लेंगे….पीओके के शर्णार्थियों के हक छीन लेंगे….इतना ही नहीं जो यहां के एससी, एसटी और को जो आरक्षण मिला है उनका भी हक छीन लेंगे…इसलिये क्योंकि विदेश में जाकर इनके नेता राहुल गांधी ने तो ये बात स्पष्ट कर दी है कि वो इसके विरोध में हैं.
जहां राहुल गांधी एक ओर आरक्षण को खत्म करना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर इनके परिवार ने देश में इमरजैंसी लगाकर लोकतंत्र कीभी हत्या की थी…इतना ही नहीं संबिधान में पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने किये..इससे साफजाहिर हैं कि ये बाबा आबेंदकर के भी खिलाफ हैं और आरक्षण के भी खिलाफ हैं और जम्मी कश्मीर के लोगों का भी हक छीनना चाहतेहैं..