हिमाचल प्रदेश के चंबा में लोगों ने सरकारी टीचर को शराब के नशे में धुत्त पकड़ा। पंचायत के लोगों ने उसका वीडियो बनाकर एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों और भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज को भेजा है। वीडियो देखने के बाद विधायक ने अधिकारियों को फोन किया और हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।
गांव के लोगों ने बनाया वीडियो
विभाग के अधिकारियों ने मामले की जानकारी एजुकेशन निदेशालय शिमला को दी। अब हेडमास्टर की नौकरी पर तलवार लटक गई है। विभाग उसे सस्पेंड कर सकता है। सुबह स्कूल के रास्ते से जा रहे गांव के लोगों ने हेडमास्टर को नशे में धुत्त पड़ा देखा। उससे उठा भी नहीं जा रहा था। लोगों ने उसका वीडियो बना लिया।
हर रोज नशे की हालत में पहुंचता है
वीडियो में हेडमास्टर ग्रामीणों से अपना ट्रांसफर करवाने की बात करता दिखाई पड़ता है। दाडुंई पंचायत प्रधान दिनेश कुमार ने कहा कि हेडमास्टर हर रोज नशे की हालत में स्कूल पहुंचता है। जिसको लेकर प्रिंसिपल को दो से तीन बार अवगत कराया गया है। जिसके बावजूद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
निदेशालय को कराया अवगत
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक (Deputy Director of Elementary Education) सुमन कुमार मिन्हास ने कहा कि हेडमास्टर के नशे में धुत होने का वीडियो उनके पास पहुंचा है। निदेशालय को इस मसले में अवगत करवा दिया गया है। हेडमास्टर को जल्द से जल्द सस्पेंड कर दिया जाएगा।