जूनियर इंजीनियर पोस्ट कोड 970 पेपर लीक मामले में वीरवार को एसआईटी ने हमीरपुर जिला सत्र न्यायालय में अपना पक्ष रखा। एसआईटी ने अदालत को जेई सिविल पेपर लीक मामले में संलिप्त आरोपियों की भूमिका की जानकारी दी। एसआईटी ने अदालत से तीनों आरोपियों के पुलिस रिमांड की मांग की है। अब इस मामले में अदालत 30 अक्तूबर को सुनवाई करेगी।
जेई सिविल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी मुकेश कुमार ने लिखित परीक्षा में 82 अंक हासिल किए हैं। लेकिन विजिलेंस थाना हमीरपुर में पूछताछ के दौरान वह कई सवालों के जवाब नहीं दे पाया।
एसआईटी ने विजिलेंस थाना हमीरपुर में पोस्ट कोड 970 जूनियर इंजीनियर पेपर लीक मामले में एचएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कंवर, बर्खास्त ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार, अभ्यर्थी मुकेश कुमार और अभ्यर्थी के पिता रणजीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था।
एसआईटी ने इन तीनों को मामले की जांच में सहयोग करने के लिए पूछताछ के लिए विजिलेंस थाना हमीरपुर बुलाया था। लेकिन तीनों शिमला स्थित उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत के लिए पहुंच गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च न्यायालय ने 22 सितंबर 2023 को तीनों की जमानत अर्जी रद्द कर दी। इसके बाद तीनों सर्वोच्च न्यायालय चल गए। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने भी तीनों की जमानत अर्जी को 13 अक्तूबर 2023 खारिज करते हुए तीन सप्ताह के भीतर तीनों आरोपियों को जांच एजेंसी के समक्ष आत्मसमर्पण करने के आदेश दिए।