विश्व विख्यात ट्रैकिंग स्थल त्रियूंड में विदेशी पर्यटक के गुम होने की सूचना पर पुलिस ने सर्च आप्रेशन चलाया है मंगलवार को त्रियूंड सहित स्नो लाईन, कुनाल पत्थरी मंदिर और लाका तक पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने लापता विदेशी पर्यटक की तलाश की लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली है इतना ही नहीं विदेशी पर्यटक की त्रियूंड में लापता होने की सूचना तो पुलिस को मिली है, लेकिन पर्यटक के नाम सहित कोई भी जानकारी नहीं है इसके चलते पुलिस त्रियूंड ट्रैक पर गए सभी पर्यटकों के दूरभाष पर संपर्क कर रही है जिससे कि कोई सुराग मिल सके जानकारी के अनुसार सोमवार को व्यापार मंडल मैक्लोडगंज के प्रधान ने सूचना दी थी कि एक विदेशी त्रियूंड जाने के लिए टैंट के बारे में पूछ रहा था उसी दौरान एक विदेशी पर्यटकों ग्रुप भी त्रियूंड जा रहा था। इसके बाद उस विदेशी का कोई पता नहीं चल पाया है। इस संदर्भ में सूचना मिलने पर मैक्लोडगंज पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम को त्रियूंड के लिए रवाना किया गया था रात को ही टीमें त्रियूंड पहुंच गई थी मंगलवार सुबह से सर्च आप्रेशन शुरू किया लेकिन शाम तक विदेशी का कोई सुराग नहीं लग पाया लापता हुए विदेशी के बारे में भी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है पुलिस टीम इस बारे में जांच कर रही है।
एएसपी सिटी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि विदेशी पर्यटक की तलाश जारी है पुलिस के पास पंजीकृत और त्रियूंड ट्रैक पर गलू में स्थित चैक पोस्ट में पंजीकृत ट्रैकरों से संपर्क किया जा रहा है।